आरुषी हत्याकांड: न्यायपालिका के कारण असली अपराधी को फ़ायदा ?
आरुषी हत्याकांड : न्यायपालिका के कारण असली अपराधी को फ़ायदा ? आज देश के सबसे चर्चित हत्याकाड की अभियुक्त नूपुर तलवार की जमानत याचिका खारिज करते हुये न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत मे ले लिया ।न्यायालय द्वारा जमानत न देना, हतप्रभ कर देनेवाला फ़ैसला था । व्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान प्रदत मौलिक अधिकार की श्रेणी में आता है ।बगैर पर्याप्त कारण किसी को जेल में रखना इसका उल्लंघन है और कानूनविदो ने न सिर्फ़ इसे स्वीकार किया है बल्कि बहुत सारे वैसे कानून जो अपराध निषेधात्मक हैं जैसे अपराध नियंत्रण एक्ट , उसमें किसी व्यक्ति पर गंभीर अपराधिक मुकदमों की संख्या एक साल में तीन से ज्यादा होने पर दो वर्ष तक जेल का प्रावधान भी है, परन्तु उक्त कानून की प्रास्तवना में हीं यह स्वीकार किया गया है कि इस तरह के कानून संविधान द्वारा प्रदत स्वतंत्रता के अधिकार क...