आप दिखते कैसे हैं राहुल जी ?
उल्लू , मुर्ख । पकडाने की नौबत आ गई थी तो और कोई बहाना नहीं सुझा ? चपंदुस सोचा भी नहीं जिसके लिए SPG सेक्युरिटी है उसका हुलिया पता करने का बहाना बनाओगे तो लोग हसेंगे ही न ?
कल को पीएम के घर चोरी करने घुस जाना । पकडाने पर कहना हुलिया पता लगा रहे थे । नाकाबिल , कमबख्तो , आधी नाक जो थी उसे भी कटवा दिया ।
क्या करे साब जी । आपने भी कहाँ बताया था कौन से नम्बर वाला बहाना बनाना है पकडाने पर ?
एक एस एम एस मार दिया होता ।
ख़ाक एस एम एस मारता ?मुझे हीं कहाँ पता था नौबत यहाँ तक आ जायेगी ।
खैर छोडो साब खुश है , दोनों साब बहुत खुश है ।
चंगु साब तो हीहीही कर के हस रहा था । जब से सेवको के प्रधान की नौकरी लगी है साब की मुस्कान की लंबाई चौड़ाई वो क्या कहते है स्माइलोजिस्ट तय करता है ।
चंगु साब ज्यादा चौड़ा मुह फ़ैला ही नहीं सकता ।
काहे नाही फैला सकता साब जी ? यह तो हसी है बरबस निकल आती है भला इसको कंट्रोल कैसे किया जा सकता है ?
तू रहा फटीचर का फटीचर । एकदम पक्क़ा दिल्ली पुलिस तू ही तो है ।
मुर्ख चंगु साब के मुह के अन्दर दोनों तरफ गाल पर निकोप्लास्ट जैसा चिपका देता है । मुह फैलेगा ही नाही ।
उ उ क्या करता रहा है ?
कभी पान मसाला खाने वाले का जबड़ा देखा है ? उन सबका का पूरा मुह नहीं खुलता ।
समझ गया साब जी समझ गया ।
हां हां हां तेरी खोपड़ी भी साब भक्त फेसबुकियो जैसी हो गई है ।
अब सुन मंगू साब तो ठहाका मार कर हसा । उसका तोंद डांस देखता तो भांगड़ा भुला जाता ।
ओ काहे को हसा साब जी ?
अरे फेसबुकिया टाईप फटीचर । वो हँसा की कितना जलूस निकालेंगे ये कांग्रेसी ।
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ , मनमोहन सिंह को दोषी बनाने के खिलाफ और अब जासूसी के खिलाफ ।
तुझे पता है ?मंगू साब तो उछल उछल कर नाचने भी लगा था ।
बडबड़ा रहा था । थोड़ा सा पीछा क्या करवाया बड़े साब की महबूबा का इन कांग्रेसियों ने तिल का ताड़ बना दिया था ।
इन्हें पता नहीं पीछा तो हम अपना भी करवाते है । क्या पता कोई पिछाड़ी पर लतवाड़ी न कर दे ।
अब लेकिन होगा किया साब जी हम तो फस जाएगा ?
फिर दिल्ली पुलिस के फटीचर जैसी बात ?
इतने जमूरे है विभाग में किसी की गर्दन खीचकर आगे कर देना ।
हां ठीक कहा सर जी ।
मंगरुआ है न वो हवलदार ।उसी का गर्दनिया कटवा देगा । वैसे भी ससुरा इमानदार बना चलता है । जहां भी लेंन देन की गंध मिली चुप्पे से कान सटाकर सुनता है और जाकर अखबार वालन को पता देता है ।
खामखाँ हिस्सा का ज्यादा टुकड़ा हो जाता है ।
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद