फेसबुक : मेरी नजर से





फेसबुक : मेरी नजर से



फेसबुक के शुरूआती दौर से मै उससे जुड़ा रहा . तकनीक से लगाव शायद इसका कारण था. याहू ,रेडिफ माई स्पेस के दौर से ही सोशल मीडिया का हिस्सा था. ये दो आई डी tiwarygaya@yahoo.co.in tiwarygaya@gmail.com और इसके साथ जुड़े नाम tiwarygaya शायद ही दुनिया के किसी भी देश के नेटवर्क पर न मिले.


पहली बार शोशल मीडिया से विदा होने का ख्याल फेसबुक पे आया , कुछेक दिन पहले. दो दिन पूर्व 10 मार्च 2015 को हमेशा के लिए tiwarygaya @madan Tiwary ने फेसबुक की दुनिया से जुदा होने का निश्चय किया . भावुकता में जीवन के 52  साल गुजार दिए . 60 में दुनिया को अलविदा कहने की तमन्ना है .


फेसबुक से विदा होने की उहापोह कायम रही लेकिन  March 10, 2015 को कुछ घटित हुआ and within fraction of second I decided to say good bye . yes, it was very very difficult , especially for a person , who, after legacy clause ( A legacy contact is someone you choose to look after your account if it's memorialized. This feature isn't available in India right now) . , launched by facebook, had decided to choose someone to look after my account.


दो दिनों 10 और 11 मार्च आग की दरिया से गुजरने जैसा रहा. Tranquilizer Alparazolum , Zolax. 0 .25  , चौबीस  घंटे में आठ लिया कोई असर नहीं .


बहुत तकलीफदेह था यह निर्णय .


डर से नहीं छोड़ा, जिंदगी में इतनी लड़ाई लडी , डरा कभी नहीं , हारा कभी नहीं , आवाज दबी नहीं .


रणवीर सेना, नक्सल, दबंग, बाहुबली, कट्टरपंथी इनकी कुवत न कभी रही , न कभी थी मुझे डराने की.


मैंने इनकी परवाह ही नहीं की कभी .


 


इसबार लेकिन टुट गया .


जिन कन्धो का सहारा था उसी ने ही साथ छोड़ा .


फेसबुक आभासी दुनिया नहीं है , धोखा, छल का यद्ध क्षेत्र बन चुका है वह .


जिन्हें गलतफहमी हो कि मुकदमो से , हमलो से भयभीत हो सकता हु, उनके लिए अपना पता दे रहा हु . अपनी गलतफहमी दूर कर ले.



Madan kumar Tiwary, S/O Late Yogendra nath Tiwary, R/O – Shamir takiya, adjacent to police chowky, P.S-Civil line, District-Gaya, Bihar, India.


मुकदमो के लिए , हमले के लिए इतना काफी है . कोई मलाल न रहे, कोई बहाना न तलाशे इसलिए डिटेल्स दे दिया.


अब सुनो फेसबुक पर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुचाने वाली , अपने समर्थको से विरोध करने पर गालियाँ सुनाने वाली www.facebook.com / पर @सारिका चौधरी . तुम दो अपना पता जैसे मैंने दिया है . मै तुम्हें बताता हूँ तुम्हे कानून क्या है . एक +Nagraj ad  के नाम से है उसका असली नाम अमित तेवतिया है .  उसने 07830-640869 नंबर दिया वह बंद है. दुसरा अमित कुमार है 09760094826, 07500484836 . यह भी फोन नहीं उठाता है .
तुम्हारे जितने चमचे हैं बहादुरी दिखाएँ . जैसे मैंने अपना पता दिया है वह दे. तुम भी दे फिर बात कर कायर .



नोट: 2-3 दिन में फेसबुक के अनुभवों को लिखकर , इस ब्लॉग को भी हमेशा के लिए अलविदा कह दूंगा . एक ट्विटर अकाउंट है वह आज या कल बंद करूंगा .


इमेल आफिसियल वर्क के लिए है उसे बंद करने में समय लगेगा .


अगर कोई फेसबुक का मेरे ब्लाक पे आये तो इसे एक दो दिन के लिए शेयर कर देना अपने वाल पे ताकि जो इस खुशफहमी में हो कि भयभीत होकर छोड़ा उन्हें अपनी औकात का अहसास हो जाए.


मेरे किसी पोस्ट को शेयर करने के कारण अगर किसी के भी ऊपर  केस -मुकदमा होता है , उसकी जवाबदेही मेरी है , लडूंगा , पराजित करूंगा. साथ नहीं छोड़ा है . सिर्फ सोशल मिडिया से अलविदा कहा है .





क्रमश: continued………..



 
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. phone: , 8797006594. अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

Comments

  1. यह है असली मर्द जो बोला वो किया बाकि सब लोग जाएँ अब इनके घर हिम्मत हो तो

    ReplyDelete

Post a Comment

टिपण्णी के लिये धन्यवाद

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत