Posts

Showing posts from 2025

नई धारा रॉयटर्स रेजीडेंसी में कवि कृष्ण कल्पित -शिवांगी गोयल कांड पर एक निष्पक्ष रिपोर्ट

इस घटना के दोनों पात्रों की विचारधारा एक ही है, फॉरेन फ़ंडिंग इन जैसे के लिये नई धारा जैसा मंच के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है प्रगतिशीलता का मायने इनके लिये वामपंथ है शरीर की पवित्रता इनके लिये कोई मायने नही रखती इस घटना में भी दोनों के बीच समझौता होने का कारण वही लिबर्लिज्म है , फिर भी गलत हुआ इसलिये आवाज उठा रहा हूँ अन्यथा शिवांगी गोयल से भी कोई सहानुभूति नही है । नई धारा रॉयटर्स रेजीडेंसी में कवि #krishnakalpit   के द्वारा की गई निंदनीय,दंडनीय अपराध पर एक रिपोर्ट 👇👇 बात सिर्फ एक शिवांगी गोयल की नहीं है हजारों शिवांगी गोयलो  की है जिन्होंने कोई शिकायत कभी दर्ज नहीं की होगी किसी ने सामाजिक प्रतिष्ठा के भय से, किसी ने अपने भविष्य के भय से , न जाने अब तक कितनी लड़कियों के साथ , कवयित्रियों के साथ , लेखिकाओं  के साथ, कहानीकारों के साथ यह व्यक्ति कृष्ण कल्पित इस तरह की हरकत कर चुका होगा इसकी जांच तो होनी चाहिए । आप सबको खुर्शीद अनवर की घटना याद होगी वह  अपने परिवार से अलग एक फ्लैट में रहता था, एक एनजीओ चलाता था उसके फ्लैट में अक्सर युवा लड़के लड़कियों...