Posts

Showing posts from 2025

Be vegan

Milk is generated when a female, human or animal, delivers a child, inherently for its nourishment. What actions do we undertake? We forcibly seize that milk for our children. Is this fair? Is it not brutal? Why do we deny a dignified existence to other species? Display compassion; cease transgressing on others' rights. Establish a heavenly world. टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email :  tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. . अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

गौहत्या और आतंकवाद

Image
गौहत्या और आतंकवाद मुसलमानों के प्रति हिंदुओ की नफरत का एक बहुत बड़ा कारण गौवंश की हत्या है। मुस्लिम ज्यादादर मांसाहारी होते हैं ,इनके पर्व-त्योहारों में भी मांसाहार, जीवो की कुर्बानी की परंपरा है । मूलतः इस्लाम भारतीय धर्म नही है ,इस्लाम की नींव सऊदी अरब में मोहम्मद नामक एक व्यक्ति के द्वारा रखी गई थी, मोहम्मद का इस्लाम मे बहुत सम्मान है उसे अपने ईश्वर का सन्देशवाहक मानते हैं । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. . अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

नई धारा रॉयटर्स रेजीडेंसी में कवि कृष्ण कल्पित -शिवांगी गोयल कांड पर एक निष्पक्ष रिपोर्ट

इस घटना के दोनों पात्रों की विचारधारा एक ही है, फॉरेन फ़ंडिंग इन जैसे के लिये नई धारा जैसा मंच के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है प्रगतिशीलता का मायने इनके लिये वामपंथ है शरीर की पवित्रता इनके लिये कोई मायने नही रखती इस घटना में भी दोनों के बीच समझौता होने का कारण वही लिबर्लिज्म है , फिर भी गलत हुआ इसलिये आवाज उठा रहा हूँ अन्यथा शिवांगी गोयल से भी कोई सहानुभूति नही है । नई धारा रॉयटर्स रेजीडेंसी में कवि #krishnakalpit   के द्वारा की गई निंदनीय,दंडनीय अपराध पर एक रिपोर्ट 👇👇 बात सिर्फ एक शिवांगी गोयल की नहीं है हजारों शिवांगी गोयलो  की है जिन्होंने कोई शिकायत कभी दर्ज नहीं की होगी किसी ने सामाजिक प्रतिष्ठा के भय से, किसी ने अपने भविष्य के भय से , न जाने अब तक कितनी लड़कियों के साथ , कवयित्रियों के साथ , लेखिकाओं  के साथ, कहानीकारों के साथ यह व्यक्ति कृष्ण कल्पित इस तरह की हरकत कर चुका होगा इसकी जांच तो होनी चाहिए । आप सबको खुर्शीद अनवर की घटना याद होगी वह  अपने परिवार से अलग एक फ्लैट में रहता था, एक एनजीओ चलाता था उसके फ्लैट में अक्सर युवा लड़के लड़कियों...