Posts

Showing posts from May, 2014

वैशाली के लोजपा उम्मीदवार रामा किशोर सिंह है ग्यारह साल से फरार

वैशाली के लोजपा उम्मीदवार रामा किशोर सिंह है ग्यारह साल से फरार . अपहरण का है मामला , आठ व्यक्तियों को हुआ है आजीवन कारावास शपथपत्र है गलत , तथ्यों को छुपाया है भगोड़ा घोषित कर के दाखील है चार्जशीट संख्या 458/2003 उच्च न्यायालय से खारिज है 482 सीआरपीसी का आवेदन सबसे पहले अपने उन मित्रो से क्षमा चाहता हु जिन्होंने मुझसे प्रार्थना की थी इसे नहीं प्रकाशित करने की . रामाकिशोर सिंह के द्वारा उन मित्रो के ऊपर दबाव बनाया गया था , मुजफ्फरपुर से भी दबाव दिया जा रहा था , लगातार फोन आ रहे थे , मेरी मजबूरी थी इसे दबा नहीं सकता था, यह मेरे लिए भी परीक्षा की घडी थी . इस मुकदमे क बारे में देश के सबसे प्रमुख हिंदी अखबार के उच्च पद पर आसीन व्यक्ति को भी मैंने बताया था . अब आगे पढ़े फरार रामाकिशोर सिंह की कहानी .   रामा किशोर सिंह, उम्मीदवार लोजपा, लोकसभा क्षेत्र वैशाली 2003 से एक मुकदमे में फरार है . रामा सिंह बाहुबली है , महनार के विधायक है . रामा सिंह ने उस मुकदमे का जिक्र अपने नामांकन वाले शपथ पत्र में किया है परन्तु उसमे उन्हें गलत लिखा है की उस मुकदमे से संबंधि...