Posts

Showing posts from November, 2012

चीन का अगला राष्ट्रपति पूंजीवादी है : अरबो की दौलत का मालिक

Image
चीन का अगला राष्ट्रपति   पूंजीवादी है : अरबो की दौलत का मालिक झी जिनपिंग   चीन के अगल राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं । वर्तमान में ये उप राष्ट्रपति है । अगले वर्ष वर्तमान राष्ट्रपति   हू जिंताओ रिटायर्ड होगें । झी के बारे मे चीन के   सरकारी मीडिया ने हमेशा यह प्रचारित किया है कि वे स्वच्छ छवि के हैं तथा स्वंत झी ने भी एकबार अपने देश के अधिकारियों की सभा में उन्हे सलाह देते हुये कहा था कि अपने बच्चों , पत्नी , रिश्तेदार , मित्र और कर्मचारियों को काबु में रखें ताकि वे सता का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए   न कर सकें । आज झी खुद अपने परिवार को मदद करने और अरबो की संपति गलत तरीके से ईकट्टा करने के आरोप से घिरे हैं। चीन की साम्यवादी पार्टी में झी   के बढते प्रभाव और पद के साथ – साथ उनके परिवार ने भी खादानो , जमीन के व्यवसाय , मोबाईल फ़ोन के निर्माण का व्यवसाय के क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाना शुरु कर दिया । वर...