हिन्दू आतंकवाद एक सच है राजनाथ जी ।

हिन्दू आतंकवाद एक सच है राजनाथ जी ।

सत्य को हमेशा स्वीकार करना चाहिये । राजनाथ सिंह एक सच को झूठ साबित करना चाहते है ।
हिन्दू आतंकवाद एक सच है । भले इसका बचाव करने वाले यह तर्क दे कि इस्लामिक आतंकवाद के जवाब में यह पैदा हुआ । क्या एक आतंकवाद वाद से दुसरे आतंकवाद का खात्मा संभव है ?
बाबरी विध्वंस की तुलना अफगान के बामियान बुद्धा की मूर्ति के विखंडन से की जा सकती है । उड़ीसा में ग्राहम परिवार को गाडी में बंद कर के ज़िंदा जला देना क्या हिन्दू आतंकवाद का उदाहरण नहीं था ? धर्मान्त्र्ण अगर समस्या थी तो धर्मान्तर्ण विरोधी कानून बनाया जा सकता था।
समझौता एक्सप्रेस में किसे मारा गया ? उनका कसूर क्या था ? क्या मरने वाले इस्लामिक आतंकवादी थे ? तो फिर क्यों मारा ? क्या यह हिन्दू आतंकवाद का उदाहरण नहीं है ?
गोधरा का बदला किससे लिया ? नरोदा पटिया वालो से । क्या नरोदा पटिया वालो ने गोधरा किया था ?
हिन्दू आतंकवाद के कारण इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है ।
दुनिया के अन्य मुल्क भी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे है लेकिन वहां के लोगो ने तो प्रतिक्रया में किसी आतंकवाद को जन्म नहीं दिया ।
अमेरिका में वहां की जनता ने किसी आतंकी संगठन की स्थापना नहीं की और न ही आतंकी कार्रवाई ही की ।
फ्रांस में भी वहां के लोगो ने मुसलमानों के खिलाफ कोई आतंकी हरकत नहीं की फिर हिन्दुओ ने क्यों किया ?
राजनाथ सिंह जी सच को स्वीकारे । आतंक के खिलाफ कानून से लडे ।
हिन्दू आतंकी ग्रुपों पर रोक लगाए उनका बचाव न करे अन्यथा आनेवाले कल को हमारा मुल्क भी अफगानिस्तान सीरिया ईराक बन जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत